पूजा पाल की दूसरी शादी से अतीक अहमद का ये कैसा कनेक्शन? इस खुलासे ने हिला दिया सबको
पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इस साजिश में ना सिर्फ उनके परिवार के कुछ लोग बल्कि माफिया अतीक अहमद भी शामिल था.
ADVERTISEMENT

1/10
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. इस बीच पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बातचीत की है. पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इस साजिश में ना सिर्फ उनके परिवार के कुछ लोग बल्कि माफिया अतीक अहमद भी शामिल था.

2/10
हाल ही में पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को लेकर कहा कि 'विपक्ष के पास कोई मौका नहीं है. कोई राजनीतिक वार करने की जगह नहीं है. उनको ये लगता है कि एक महिला को नीचा दिखाना है तो आप बस उसके चरित्र पर बात कर लो. हम इनके चरित्र पर बात करने लगेंगे तो पता नहीं कितने लोगों के क्या-क्या खुल जाएंगे, पता ही नहीं चलेगा.

3/10
शादी कोई अपराध नहीं है. लेकिन मैं ये इसलिए कहना चाहूंगी कि मैं पूजा पाल थी, हूं और मरते दम तक रहूंगी. क्योंकि ये शादी एक ट्रैप थी. ये ट्रैप शादी ऐसी थी कि सांसद अतीक अहमद मेरी हत्या करवाना चाहते थे. मेरे पास इसका प्रूफ भी है.'

4/10
'लेकिन जब वो हत्या नहीं करवा पाए तो उनको लगा कि इसकी शादी करवा दो. मेरे परिवार के कुछ लोग अतीक की चाटुकारिता शुरू से करते थे और वो भी इस साजिश में शामिल थे. लेकिन जब मैंने राजू पाल जी की सीबीआई जांच करवाई और जब ऑर्डर हुआ तो उनको (परिवार के एक भाई ) लगा कि मैं इनके साथ जुड़कर हाईलाइट हो जाऊं और मैं भी राजनीति में आ सकता हूं. तो उन्होंने समाज को घेरकर हमसे मुलाकात की और हमसे मिले भी.

5/10
पूजा पाल ने कहा कि जो लड़की साल 2005 से 2017 तक शादी नहीं कि वो अचानक शादी करने के लिए पागल नहीं हो जाएगी. लेकिन जब एक बड़ा भाई आपको कुछ कहता है तब आपको लगता है कि हो सकता है कि ये मेरे लिए अच्छा सोच समझ रहे होंगे. पूजा पाल का कहना है कि इन लोगों ने छह महीने तक लगातार मुझे ये विश्वास दिलाया कि वे उनकी मदद करेंगे.

6/10
पूजा पाल ने बताया कि अतीक अहमद ने उनके एक किसी भाई को विधायक बनाने का लालच दिया था. अतीक चाहता था कि अगर पूजा पाल की शादी हो जाती है तो वो सांसद बन सकता है और राजू पाल का मुकदमा भी धीरे धीरे ठंडा पड़ जाएगा.

7/10
लेकिन जल्द ही पूजा पाल को इस षड्यंत्र का पता चल गया. जब उनसे राजू पाल हत्याकांड का मुकदमा छोड़ने के लिए कहा गया, तो उन्हें पूरा मामला समझ आ गया. उन्होंने तुरंत इस शादी को खत्म करने की अर्जी दायर कर दी. उन्होंने कहा कि इस घटना को हुए लगभग सात-आठ साल हो गए हैं तो अब इस तरह से बचकानी हरकत करना मुझे लगता है कि शोभा नहीं देता है.

8/10
आपको विचारों की लड़ाई लड़नी है तो विचारों की लड़ाई लड़िए. इस तरह की इस तरह की पर्सनल बातें जो की इंसान जब जिंदगी जी ही नहीं रहा है जब कुछ है ही नहीं है तो उसके बारे में बात करने का मतलब कि आज आप दबी हुई चीज को उछाल रहे हो. जब हम ये सब बताएंगे तो आप क्या कहेंगे.

9/10
बता दें कि पूजा पाल ने मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी की तारीख की थी. ऐसे में सपा ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताकर उन्हें बाहर का रास्त दिखा दिया. गौरतलब है कि पूजा पाल के पति का नाम राजू पाल था. राजू पाल बसपा के विधायक थे. साल 2005 में विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी.

10/10
हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. शादी के 9 दिन बाद ही पूजा पाल विधवा हो गईं थी. बता दें कि उस दौर में प्रयागराज में अतीक का इतना खौफ था कि लोग उसके खिलाफ बोलने तक से डरते थे. लेकिन पूजा पाल ने डर के आगे घुटने टेकने की बजाय पति की अधूरी लड़ाई को अपने जीवन का मिशन बना लिया. हाल ही में पूजा पाल ने सीएम योगी से भी मुलाकात की है.