बरेली: झूठे रेप के केस में 5 साल जेल में रहा युवक, सच जान कोर्ट ने लड़की को सुना दी ये सजा
Bareilly: साल 2019 में बरेली की युवती ने एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे जेल भी भेज दिया था. मगर अब इस मामले में युवती को जेल भेज दिया गया है और युवक को रिहा कर दिया गया है. जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT

Bareilly
UP News: साल 2019 के सितंबर महीने में बरेली के बारादरी थाने में पुलिस ने एक केस दर्ज किया. युवती ने एक युवक पर अपहरण और रेप का गंभीर आरोप लगाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे जेल भी भेज दिया. युवती का आरोप था कि युवक ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और दिल्ली ले जाकर उसके साथ एक होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया.









