गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 11 सालों से MBBS फर्स्ट ईयर में ही है छात्र, SC कोटे के इस स्टूडेंट के साथ क्या हुआ?
UP News: छात्र ने साल 2014 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. मगर वह अभी तक फर्स्ट ईयर में ही अटका हुआ है. अब उसे मेडिकल कॉलेज में दारोगा भी कहने लगे हैं. जानिए इस छात्र की कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक छात्र ने एससी (SC) कोटे से साल 2014 में एमबीबीएस में एडमिशन लिया. उसके एमबीबीएस का 5 साल का कोर्स 2018 में खत्म होना था. मगर अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. 2025 चल रहा है और कुछ ही दिन में नया साल यानी 2026 लगने वाला है. मगर ये छात्र अभी तक अपना एमबीबीएस पूरा नहीं कर सका है. यहां तक की ये छात्र अभी तक एमबीबीएस प्रथम वर्ष में ही अटका हुआ है.









