रात में बच्ची की आंख खुली और सामने खड़ा था खतरनाक भेड़िया... बहराइच में आदमखोर का एक और हमला
Bahraich Woolf Attack News: भेड़िए ने बहराइच के एक गांव में 5 साल की बच्ची पर हमला किया. वन विभाग भेड़िए की तलाश में जुटा. बच्ची की हालत स्थिर.
ADVERTISEMENT

Bahraich Woolf Attack News
Bahraich Woolf Attack News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक अभी भी जारी है. आपको बता दें कि यहां ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा गांव में देर रात करीब 12 बजे 5 वर्षीय एक बच्ची पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गई. इसके बाद घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मगर, इस हमले से परिवार और गांव के लोग दहशत में आ गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर भेड़िए की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.









