कौन है कन्नौज का नवाब सिंह...जो नाबालिग से रेप के प्रयास के आरोप में हुआ गिरफ्तार, जानें इनसाइड स्टोरी
Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप का आरोप है.
ADVERTISEMENT
Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप का आरोप है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई एफआईआर दर्ज करने के बाद देर रात नवाब गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी को समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसपर बीजेपी में सपा को घेरा है. वहीं सपा ने नवाब सिंह यादव को अपनी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं बताया है.
सपा ने कही ये बात
बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सपा से जुड़ा हुआ है. एक समय पार्टी में उसकी गहरी पैठ थी. हालांकि, सपा ने नवाब सिंह से किनारा कर लिया है. सपा ने साफ किया है कि वो पार्टी का सदस्य नहीं है. न वो पार्टी की किसी गतिविधि में शामिल हो रहा था.
समाजवादी पार्टी ने नवाब सिंह यादव को अपनी से जुड़ा हुआ नहीं बताया है. सपा नेता उदयवीर सिंह ने इस मामले में यूपी तक से बात करते हुए कहा है कि, 'नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता नहीं है. कोई सक्रिय नेता है या सदस्य हो या ना हो, यदि किसी ने गलती की है तो उसे कानून के मुताबिक कडी सजा मिलनी चाहिए. अगर किसी पर आरोप लगा है कोई पकड़ा गया है तो कानून के मुताबिक इसका निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिए.' वहीं नवाब सिंह यादव के कन्नौज सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि के बात पर सपा नेता कहा कि, 'मेरी जानकारी में वह कभी डिंपल यादव के प्रतिनिधि नहीं रहे, ना वह कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि रहे. वहां जो भी लोग काम देखते हैं वह पार्टी के लोग देखते हैं.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा नेता ने आगे कहा कि, सवाल यह है कि उसको कौन बचा रहा है, वह किसके संरक्षण में है किसके सहयोग में है. भारतीय जनता पार्टी के तो केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद विधायक तक सब बलात्कार के मुकदमे फंसे हैं तो भाजपा सत्संगी पार्टी है. बलात्कारी पार्टी नहीं है. भाजपा नेताओं के जिन नेताओं पर बलात्कार के मुकदमे हैं. उनको योगी सरकार ने खुद वापस लिया ये किस मुंह से बात करते है.
ADVERTISEMENT
भाजपा का बड़ा आरोप
वहीं इस मामले में कन्नौज से बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर भी बोला तीखा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा कि, 'मैंने पुलिस अधीक्षक की बाइट देखी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने एक लड़की को नौकरी के नाम पर बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की... अयोध्या के बाद इसी तरह का एक और नेता जो समाजवादी पार्टी का करीबी भी था, ऐसी घटना में फंस गया, आखिर यह क्या दर्शाता है?... यह तब की बात है जब उनकी सरकार नहीं बनी है, जब सरकार बन जाएगी तब क्या होगा.'
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नवाब सिंह यादव ने एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था फिर उसके साथ अपराध करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची ने किसी तरह खुद को को बचा लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि हमे 112 पर सूचना मिली थी. जिसपर टीम मौके पर गई. किशोरी को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT