कौन हैं डिप्टी कलक्टर रितु रानी जिनके सरकारी नंबर पर चमका धमकी वाला डरावना संदेश?

ऋतिक राजपूत

बिजनौर जनपद के धामपुर तहसील में पोस्टेड उपजिलाधिकारी (SDM) रितु रानी को उनके सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

ADVERTISEMENT

Bijnor News
Bijnor News
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मनबढ़ और अपराधियों के बुलंद हौसले की एक झलक देखनी हो, तो बिजनौर का ये हालिया वाकया बिल्कुल पर्फेक्ट है. आम आदमी को धमकी मिले, तो एक बारगी आपको लगेगा कि ये कोई बड़ी बात नहीं (वैसे ऐसा लगना नहीं चाहिए, क्योंकि आम हो या खास नियम सबके लिए एक हैं.) पर अगर यही धमकी किसी डिप्टी कलक्टर रैंक की पीसीएस अफसर को मिले तो मामला जरूर चौंकाऊ बन जाता है. तो बिजनौर में ऐसा ही हुआ है और ये पूरा मामला जुड़ा हुआ यहां की उपजिलाधिकारी रितु रानी के संग. आइए आपको विस्तार से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

बिजनौर जनपद के धामपुर तहसील में पोस्टेड उपजिलाधिकारी (SDM) रितु रानी को उनके सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी सिर्फ डराने तक सीमित नहीं रही, बल्कि आरोपी ने तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला देते हुए 15 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की है. मामला 24 जुलाई को दोपहर 2:50 बजे का है. जब अज्ञात व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी के नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज और तस्वीरें भेजीं. 

मैसेज में खुली धमकी दी गई कि जान बचानी है तो पैसे भेजो. साथ ही तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र कर डराने की कोशिश की गई. आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबर और बारकोड के माध्यम से लाखों रुपये की डिमांड की. उपजिलाधिकारी रितु रानी ने तत्काल कोतवाली धामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में क्या ऐक्शन लिया है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

यह भी पढ़ें...

ये तंजील अहमद हत्याकांड क्या है? 

तंजील अहमद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक तेजतर्रार डीएसपी हुआ करते थे. 2 अप्रैल 2016 को बिजनौर के सहसपुर में उनकी और उनकी पत्नी फरजाना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त दोनों अपनी भांजी की शादी से वापस लौट रहे थे. जाहिर तौर पर डिप्टी कलक्टर रितु रानी को धमकी देने वाले ने इस घटना को याद दिला उन्हें खौफ में डालने की कोशिश की है. 

कौन हैं रितु रानी? 

रितु रानी मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. एक सामान्य परिवार और किसान पिता के घर में पैदा हुईं रितु ने अपनी मेहनत और संघर्षों के बल पर 2019 में आए UPPSC के नतीजों में 34वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्हें डिप्टी कलक्टर का पद मिला. उनके साथ इस तरह की धमकी की घटना सामने आना गंभीर सवाल खड़े करता है.

दर्ज की गई है FIR

यूपी Tak से बात करते हुए बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि 'इस मामले में हमें शिकायत प्राप्त हुई थी. FIR दर्ज कि जा चुकी है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार...यूपी के इन 60+ जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

    follow whatsapp