बलरामपुर: नहीं पहुंचा प्रशासन तो लिया गांवों की मदद का फैसला, नाव लेकर खुद निकल पड़े लोग

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों में बलरामपुर जिला भी शामिल हैं जो इस समय बाढ़ से काफी ज्यादा प्रभावित है. बलरामपुर के शहरी इलाकों में कहर बरपाने के बाद अब बाढ़ ने गांवों में कोहराम मचाया हुआ है. ऐसे में जब बलरामपुर के कुछ गांवों में प्रशासन की मदद नहीं पहुंची तो अचलपुरघाट गांव के कुछ लोगों ने एक कमेटी बनाकर रुपये एकत्र किए और फिर नाव लेकर खुद ही लोगों की मदद के लिए निकल पड़े.

आपको बता दें कि अलाउद्दीन और जमुल्लाह नामक दो व्यक्तियों ने गांव भर से चंदा एकत्र किया. उन्होंने बताया कि जब तक बाढ़ रहेगी वह तब तक ऐसे ही समान भर-भरकर गांवो में ले जाएगे और लोगों की मदद करते रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि लगभग 35 हजार रुपए की व्यवस्था हो गई थी, जिससे उन्होंने चना, बिस्कुट और पानी खरीद लिया और अब समान को नाव में भरकर गांवों में बाटने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 64 cm ऊपर बह रही है जिसकी वजह से गांव के गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. बाढ़ की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं तो वहीं कई गांवों से भी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये जिले हैं बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, आजमगढ़, महराजगंज, बरेली, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, मऊ, कुशीनगर, बलिया, अम्बेडकर नगर, पीलीभीत, देवरिया तथा शाहजहांपुर जिले शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

राप्ती-सरयू नदी में बाढ़ का कहर! चपेट में बलरामपुर- श्रावस्ती-बहराइच के 600 से ज्यादा गांव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT