औरैया में जब तूफान आया तब 13 साल की शिफा फूफा को जगाने के लिए भागी, पर अफसोस बच्ची की खुद चली गई जान

सूर्या शर्मा

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा में औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है.

ADVERTISEMENT

AI Generative Image:सांकेतिक तस्वीर
AI Generative Image:सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा में औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें 13 वर्षीय शिफा की दीवार गिरने से मौत हो गई. 

शिफा कानपुर देहात से अपने फूफा के घर औरैया के खानपुर गांव आई थी. वह रात में अपने रिश्तेदारों के साथ घर के बाहर सो रही थी. तभी तेज आंधी और तूफान के बाद वह अपने फूफा को जगाने गई थी जो बाहर सो रहे थे. इस दौरान मकान की बाउंड्रीवॉल ढह गई. इस हादसे में शिफा और उसके फूफा दीवार के मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को मलबे से निकाला. लेकिन तब तक शिफा की मौत हो चुकी थी. घायल फूफा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की, जिसे जिला अधिकारी को सौंपा जाएगा. इस रिपोर्ट के आधार पर दैवीय आपदा राहत कोष के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि अदिति सिंह खड़ी हैं! वायरल तस्वीर का पूरा सच जानिए

    follow whatsapp