टाइम से कोर्ट नहीं पहुंचीं बदायूं की ये महिला जज, घर का दरवाजा टूटा तो इस हाल में मिली बॉडी

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

मृतक महिला जज और घटना स्थल का सीन
Budaun
social share
google news

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला जज का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. महिला जज का शव उनके आवास पर ही पंखे से लटका मिला है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. सिविल जज जूनियर डिवीजन पर तैनात महिला जज का शव मिलते ही हड़कंप मच गया है. 

मौके पर पहुंचकर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल की जांच कर रही है. महिला जज के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. 

महिला जज का मिला शव

ये पूरा मामला बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के जज कॉलोनी से सामने आया है. बदायूं न्यायालय में सिविल जज जूनियर के पद पर तैनात ज्योत्सना राय का शव उनके सरकारी आवास पर पंखे से लटका मिला है. माना जा रहा है कि महिला जज ने कथित फांसी लगाकर अपनी जान दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौके पर जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल महिला जज का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. महिला जज की उम्र 27 साल थी. वह मऊ की रहने वाली थीं.

समय पर कोर्ट नहीं पहुंची तो सामने आया पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक,  आज यानी शनिवार सुबह महिला जज समय पर कोर्ट नहीं पहुंची. ये देख साथी जजों ने उन्हें फोन किया. मगर उनका फोन भी नहीं उठा. तब उनके सरकारी आवास पर जाया गया. इस दौरान देखा गया कि महिला जज का कमरा अंदर से बंद है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो महिला जज का शव पंखे से लटका मिला. 

ADVERTISEMENT

कौन थीं महिला जज ज्योत्सना राय

बता दें कि महिला जज ज्योत्सना राय मऊ की रहने वाली थीं. उनकी उम्र 27 साल थी. वह 29 अप्रैल 2023 से ही बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात थीं. इससे पहले वह अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थीं.

सुसाइड नोट की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस महिला जज की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है. इस पूरे मामले पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, महिला जज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT