सहारनपुर के मंदिर में मौजूद प्राचीन कुएं पर टिकी ASI की नजर, खुदाई के दौरान जो मिला, सभी चौंक गए
सहारनपुर का एक कुआं इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. भारतीय पुरातत्व विभाग की नजर भी इस कुएं पर जा टिकी है. दरअसल इस कुएं से अचानक प्राचीन काल की मूर्तियां, शंख और शिलालेश निकलने लगे हैं.
ADVERTISEMENT

कुएं से निकली प्राचीन समय की मूर्तियां
Saharanpur: सहारनपुर का एक कुआं इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की नजर भी इस कुएं पर जा टिकी है. दरअसल इस कुएं से अचानक प्राचीन काल की मूर्तियां, शंख और शिलालेख निकलने लगे हैं. इसके बाद हर किसी की नजर इस कुएं पर अटक गई है. माना जा रहा है कि इस कुएं की खुदाई से पुराने समय के कई राज भी सामने आ सकते हैं.









