लेटेस्ट न्यूज़

इटावा में 4 घंटे तक सड़क पर हुई 27 क्विंटल जिंदा मुर्गे-मुर्गियां की लूट, सब देखते रहे!

अमित तिवारी

उत्तर प्रदेश के इटावा में मुर्गों-मुर्गियों की महालूट को अंजाम दिया गया है. ये महालूट करीब 4 घंटे तक चलती रही. 4 घंटे के अंदर बीच सड़क से करीब 27 कुंटल जिंदे मूर्गे-मुर्गियों को लूट लिया गया.

ADVERTISEMENT

Etawah
मुर्गा-मुर्गियों को लूटते हुए लोग
social share

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में मुर्गों-मुर्गियों की महालूट को अंजाम दिया गया है. ये महालूट करीब 4 घंटे तक चलती रही. 4 घंटे के अंदर बीच सड़क से करीब 27 क्विंटल जिंदे मूर्गे-मुर्गियों को लूट लिया गया. हैरानी की बात ये है कि इस लूट को हर कोई देखता रहा. मगर किसी ने लूट को रोकने की कोशिश नहीं की. जो आया उसने सड़क पर पड़ी मुर्गे-मुर्गियां को लूट लिया और अपने साथ ले गया.

यह भी पढ़ें...