लेटेस्ट न्यूज़

कार में रोमांस करते हुए हजारों कपल्स के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड…पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कांड की पूरी कहानी पता चली

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अश्लील वीडियो रिकॉर्ड मामले में पकड़े गए आशुतोष सरकार ने पूछताछ में सनसनीखेज दावा करके हर किसी को चौंका दिया है. उसने इस कांड की सारी कहानी खोल दी है. ये सब पिछले 2.5 सालों से चल रहा था.

ADVERTISEMENT

Purvanchal Expressway, Purvanchal Expressway private video leak, cm yogi, Purvanchal Expressway video, private video leak, FIR against Toll employees, cm take action, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, प्राइवेट वीडियो लीक, सीसीटीवी, आशुतोष सरकार
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को वहां स्थित सुल्तानपुर के हलियापुर टोल प्लाजा में बैठे कुछ लोगों ने अपनी गंदी हरकत से लोगों के लिए असुरक्षित बना कर रख दिया. टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी हाई-टेक ट्रैफिक और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करके, वहां से गुजर रहे कपल्स का, कार में रोमांस करते और इंटीमेट होते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने लगे और जब ये अश्लील वीडियो वायरल हुए तो इसने हड़कंप मचा कर रख दिया.

इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब 25 अक्टूबर के दिन आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे एक नवविवाहित कपल का कार में रोमांस करते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ. 2 दिसंबर को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुल्तानपुर जिलाधिकारी-एसपी को लेटर लिखा गया. दरअसल पीड़ित कपल को ब्लैकमेल करके 32 हजार रुपये लिए गए थे और वीडियो भी वायरल कर दिया था. शिकायत में इस तरह के 3 मामलों का जिक्र था.

अब इस कांड के मास्टमाइंड बताए जा रहे (ATMS) के पूर्व मैनेजर आशुतोष सरकार ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. उसने इस कांड की पूरी कहानी सुनाई है.

यह भी पढ़ें...

ये है आशुतोष सरकार

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अश्लील वीडियो कांड पर ये बोला आशुतोष

आशुतोष सरकार पुलिस की गिरफ्त में है. अब आशुतोष ने पूछताछ को जो कहानी सुनाई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. पूछताछ में आशुतोष ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक हजारों कपल्स के अश्लील वीडियो बन चुके हैं.

पुलिस के सामने पूछताछ में आशुतोष सरकार ने बताया, ये सब उन कर्मचारियों का किया धरा है, जिनको पूर्व में यहां नौकरी से निकाला गया था. आशुतोष सरकार ने बताया, पूर्व में जिन लोगों को टोल प्लाजा से निकाला गया था, उन्होंने धमकी दी थी कि अगर वह यहां नौकरी नहीं कर पाएंगे तो जो लोग काम कर रहे हैं, वह भी यहां नौकरी नहीं कर पाएंगे. आशुतोष का कहना है कि यहां से जिन कर्मचारियों को निकाला गया था, वह समय से नहीं आते थे और काम में लापरवाही करते थे. जब उनकी शिकायत की गई और एक्शन हुआ तो वह भड़क गए.

ये भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद 2 बार दिया तलाक फिर मौलाना और भाई से करवाया हलाला! अजहर ने अपनी बेगम का ये क्या हाल किया?

आशुतोष ने बताया कि पिछले 2.5 सालों से इस तरह के वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे. इस दौरान हजारों कपल्स के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए. मगर कोई भी वीडियो आज तक वायरल नहीं हुआ. जो वीडियो वायरल हुआ, वह यहां काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने अपने ड्राइवर को दिया था. उसे भरोसा था कि ड्राइवर वीडियो वायरल नहीं करेगा. मगर उसने कर दिया. बता दें कि इस पूर्व कर्मचारी को भी टोल प्लाजा से निकाला गया था.

पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज किया केस

एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) का काम देखने वाली वेंडर कंपनी ने आशुतोष सरकार के अलावा सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार को नौकरी से निकाल दिया है. चारों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 3 को जेल भी भेज दिया है. इस मामले में शामिल शशांक शेखर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

    follow whatsapp