3 बार भागे और चौथी बार शादी कर डाली...शिवानी-दीपक को छत पर ले जाकर युवती के मां-बाप और बहन ने दोनों का गला काट डाला!
UP News: एटा में प्रेमी जोड़े शिवानी और दीपक को जिस तरह से मौत दी गई है, उसने पुलिस को भी दहला दिया है. क्राइम सीन पर भयानक जुर्म के निशान देख सभी सन्न रह गए हैं. हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में जो दिखा, जो नजर आया, वह दिल दहलाने वाला था.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा स्थित गढ़ी सुहागपुर गांव में प्रेमी युगल को दर्दनाक मौत दे दी गई. आरोप है कि प्रेमी युवक और प्रेमिका की हत्या को युवती के माता-पिता और परिजनों ने ही अंजाम दे डाला. दोनों के साथ पहले जमकर बेरहमी की गई और फिर दोनों को दर्दनाक-खौफनाक मौत दे डाली गई. दोनों को पहले ईंट से मारा, चेहरे को कुचला फिर खुरपा से दोनों का गला रेत डाला गया. बता दें कि जब से ये मामला सामने आया है, तभी से हड़कंप मचा हुआ है. दीपक और शिवानी के बीच काफी समय से संबंध था और दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे. उन्होंने कई बार अपने प्यार को अंजाम देने की कोशिश भी की. मगर हर बार परिवार उनके बीच आ गया और आखिर में दोनों को साथ में मार डाला गया.









