बागपत का सुबोध दूल्हा बन बग्गी पर चढ़ रहा था, तभी जिस तरह से हुई उसकी मौत, जिसने देखा वह कांप गया
UP News: यूपी के बागपत में सुबोध नाम के युवक की मौत उसकी शादी वाली रात में ही हो गई. वह अपनी बारात के लिए दूल्हा बनकर बग्गी पर चढ़ रहा था, तभी उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. दोनों के परिवार वालों के लिए भी ये दिन उनकी जिंदगी का अहम दिन बन जाता है. मगर बागपत के सुबोध के साथ उसकी शादी के दिन जो हुआ, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. रात के जिस समय सुबोध को अपनी दुल्हन के साथ 7 फेरे लेने थे, उसी समय सुबोध का शव अर्थी पर रखा हुआ था और उसके परिजन बेसुध हालत में थे. बता दें कि सुबोध जिस समय दूल्हा बनकर बारात के लिए बग्गी में बैठने जा रहा था, तभी उसके साथ वहां हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.









