रागिनी के पति ने पहले उसका सिर पटक कर जान ले ली फिर हैंडपंप पर सब साफ कर बगल में सो गया
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पहले खून के निशान धोए और फिर शव के पास जाकर सो गया. मामला थाना पुवायां क्षेत्र के मुड़िया वैशय गांव का है, जहां 23 दिसंबर की शाम सोहन सिंह ने अपनी पत्नी रागिनी का सिर दीवार और जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. घटना के वक्त पड़ोस के मंदिर में कीर्तन हो रहा था, जिसकी आवाज़ में रागिनी की चीखें दब गईं.
लव मैरिज का दर्दनाक अंत
सोहन सिंह ने चार साल पहले उन्नाव में रागिनी से लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा. सोहन को शक था कि रागिनी किसी से फोन पर बात करती है और नंबर डिलीट कर देती है. 23 दिसंबर को जब रागिनी को फोन पर बात करते हुए देखा गया और पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया, तो सोहन ने पहले शराब पी. लौटकर उसने रागिनी से बहस की, और फिर जूते से मारने के बाद उसका सिर दीवार और जमीन पर पटक दिया.
हत्या के बाद की क्रूरता
हत्या के बाद सोहन सिंह ने घर के हैंडपंप से रागिनी के खून से लथपथ सिर को धोया और शव के पास जाकर 7 घंटे तक सोता रहा. सुबह उसने पड़ोसियों को दुर्घटना में पत्नी की मौत होने की बात कही.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
पड़ोसियों की सूचना पर डायल 112 से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जब पुलिस ने गहन पूछताछ की तो सोहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर सोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का बयान
सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा, "पुलिस टीम ने मृतका का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया. आरोपी सोहन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी." यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक रिश्ते के टूटने और शक की चरम सीमा की कहानी है. यह घटना बताती है कि कैसे संवाद की कमी और अविश्वास किसी भी रिश्ते को बर्बाद कर सकता है.