लखनऊ का शॉकिंग वीडियो! चलती बाइक पर लड़की ने लड़के को 20 सेकेंड में चप्पल से 14 बार पीटा
Lucknow News: लखनऊ का चौंकाने वाला वीडियो वायरल! खुर्रम नगर में चलती बाइक पर लड़की ने लड़के को 20 सेकंड में 14 बार चप्पल से पीटा. 19 मई की घटना पर पुलिस कर रही है जांच. जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Lucknow Viral News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने साथी युवक को चलती बाइक पर चप्पलों से पीटते हुए नजर आ रही है. बाइक पर पीछे बैठी लड़की ने सिर्फ 20 सेकेंड में लड़के को 14 से ज्यादा बार चप्पल से पीटा. हैरानी की बात यह रही कि लड़का बिना किसी विरोध के यह सब सहता रहा.
कब की है ये घटना?
यह घटना 19 मई की बताई जा रही है. यह वीडियो लखनऊ की 'तहजीब के शहर' की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. घटना के वायरल होते ही पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. इंदिरा नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एसएचओ ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही बाइक का नंबर ट्रेस हो पाया है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी लखनऊ के आलमबाग इलाके से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती दिखी थी. यह ताजा मामला फिर एक बार सार्वजनिक स्थान पर देखा गया है.