नोएडा के पार्क में खेल रही 7 साल की अंशिका की उंगलियां फंसी बेंच में, फिर 6 घंटे के बाद ऐसे निकलीं

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: नोएडा के पार्क में बच्ची की उंगलियां बेंच में फंसीं, 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाली गईं, फायर ब्रिगेड ने किया कमाल.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News: नोएडा के सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पीछे सेंट्रल पार्क में एक रहस्यमयी और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया. यहां खेलते समय 7 साल की अंशिका नामक मासूम बच्ची की उंगलियां पार्क की लोहे की बेंच में बने मेटल छेद में फंस गईं. शुरुआत में लोगों ने बच्ची की उंगलियां निकालने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. फौरन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने क्या बताया?

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम ने बेहद सावधानी से बेंच की सीट को चारों ओर से काटा. बच्ची की उंगलियों में फंसी मेटल शीट को उसके हाथ समेत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इस तरह के मामले का इलाज संभव नहीं था. 

यहां देखें वीडियो:

इसके बाद फायर टीम ने एक बार फिर से प्रयास शुरू किया और आयरन वर्क विशेषज्ञों की मदद से अत्याधुनिक रेस्क्यू उपकरणों का उपयोग करते हुए मेटल शीट को धीरे-धीरे काटा. 6 घंटे की कठिन मशक्कत के बाद बच्ची की उंगलियां सुरक्षित निकाल ली गईं. 
प्राथमिक उपचार के बाद अंशिका को सकुशल उसके घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: यह बिल्डिंग अवैध है... नोएडा के सेक्टर 49, बरौला सेक्टर 121 की इन इमारतों पर चलेगा बुलडोजर! पूरी लिस्ट बन गई

    follow whatsapp