UP Monsoon Update: 2025 में जून के महीने में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में 20 जून को मॉनसून आने की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान किसानों और आमजन के लिए राहत की खबर.
ADVERTISEMENT

UP monsoon 2025: उत्तर प्रदेश की झुलसाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार मॉनसून 20 जून को यूपी में दस्तक दे सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह पिछले साल की तुलना में दो दिन पहले आएगा. 2024 में मॉनसून 22 जून को आया था. इस अनुमान ने सबसे ज़्यादा राहत दी है किसानों को, क्योंकि खरीफ फसल की बुवाई मॉनसून पर ही निर्भर करती है. इस समय राज्य में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आम लोग और किसान दोनों ही परेशान हैं.
पिछले साल यानी 2024 में मॉनसून ने 22 जून को गोरखपुर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था और चार से पांच दिन में पूरे राज्य में फैल गया था. उससे पहले, 2023 में मॉनसून 26 जून को यूपी पहुंचा था. आमतौर पर केरल में दस्तक देने के 15-20 दिन के भीतर मॉनसून उत्तर भारत में पहुंचता है.