यह बिल्डिंग अवैध है... नोएडा के सेक्टर 49, बरौला सेक्टर 121 की इन इमारतों पर चलेगा बुलडोजर! पूरी लिस्ट बन गई

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: नोएडा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई! सेक्टर 49, बरौला, 121 और FNG की 150 अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर. नोएडा प्राधिकरण ने 125 FIR दर्ज कीं, जानें पूरी लिस्ट.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अवैध रूप से बन रही इमारतें और फ्लैट-दुकानों की बिक्री पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि प्राधिकरण ने अब तक 150 ऐसी अवैध इमारतों की पहचान की है, जिनमें से 125 के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. आरोप है कि इन इमारतों को अवैध तरीके से बनाया गया था, जिनमें कई प्राधिकरण की अधिकृत जमीन पर भी निर्मित हैं. 

किन इलाकों में हुआ अवैध निर्माण?

जानकारी मिली है कि नोएडा के सेक्टर-49, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर-121 और FNG समेत कई इलाकों में अवैध निर्माण तेजी से हुआ है. इन निर्माणों के पीछे रियल एस्टेट माफिया का हाथ बताया जा रहा है, जो कॉलोनाइजर बनकर भोले-भाले लोगों को फ्लैट और दुकानें बेच रहे हैं. 

Noida Authority के सीईओ ने क्या बताया?

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'लगातार अभियान चल रहा है, अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. हमने कुछ बिल्डिंगों को चिन्हित किया है. बिल्डिंग निर्माण करने वाले 125 लोगों के खिलाफ FIR करवाई गई है. जो प्रोसिजर है उनके अनुसार नोटिस भी दिया जा रहा है, उसके बाद डिमोलिशन की कार्रवाई भी की जाएगी. अभी ऐसे बिल्डिंगों पर 'यह बिल्डिंग अवैध है' लिखा भी जा रहा है.' 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी के नए खिलाड़ी! मुकेश और अनीस ने नोएडा के शख्स के संग किया वो काम जिसे जान दंग रह जाएंगे

    follow whatsapp