नोएडा में तूफानी बारिश, दिन में छाया अंधेरा, जो गाड़ी जहां थी वहां रुक गई! देखें Video

यूपी तक

Noida Pre Monsoon Rain: नोएडा में तेज तूफान और बारिश से मची अफरा-तफरी, दिन में अंधेरा छा गया, सड़कें पानी से लबालब.

ADVERTISEMENT

Noida Pre Monsoon Rain
Noida Pre Monsoon Rain
social share
google news

Noida Pre Monsoon Rain: नोएडा में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि दिन में ही अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. आसमान में काले बादलों के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. 

तेज तूफानी हवाओं के चलते कई जगह पेड़ गिरने की खबर है. बारिश के कारण ट्रैफिक भी बाधित हुआ. बारिश के कारण ऑफिस टाइम पर घर लौट रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन के बाहर भी पानी भर गया है. कई दुकानदारों ने बताया कि अचानक आई इस बारिश ने पूरी तरह से व्यवस्था को बिगाड़ दिया.

यहां देखें बारिश का वीडियो

मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मॉनसून एक्टिविटी हो सकती है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और खुले में खड़े रहने या पुराने पेड़ों के नीचे जाने से बचने को कहा है. 

ये भी पढ़ें: UP Monsoon Update: यूपी में इस बार कब दस्तक दे सकता है मॉनसून? जानें क्या हैं पिछले साल के ट्रेंड्स 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp