नोएडा में डूब गए फार्म हाउस, लोगों को तैरकर निकलना पड़ा बाहर, बाढ़ के खतरे पर आया ये अलर्ट
Noida Flood Alert: नोएडा में भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. हथनी कुंड से लगभग 3 लाख क्योस्क पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी फ्लड का खतरा है.
ADVERTISEMENT

Noida Flood Alert: पूरे उत्तर प्रदेश के अलावा नोएडा में भी भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. इस बीच हथनी कुंड से लगभग 3 लाख क्योस्क पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी फ्लड का खतरा बढ़ गया है. नोएडा में यमुना के पुस्ता और निचले इलाकों में पानी लगातार भरने लगा है इसके बाद बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
सेक्टर 128 असगरपुर के निचले इलाके के पुस्ता के नीचे गुलाब की खेती की जाती है. देर रात अचानक यमुना में पानी बढ़ जाने के कारण गुलाब की खेती डूब गई है. इसके अलावा वहां खेती करने वाले लोगों की झोपड़ी में भी पानी भर गया है जिसके बाद वहां रह रहे किसानों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
फार्म हाउस यमुना के पानी में डूबे!
इसके साथ साथ ही सेक्टर 167 छपरौली मंगरौली में बने फार्म हाउस यमुना की पानी में डूब गए हैं जिसके बाद वहां रह रहे 15 से 16 लोगों तैरकर बाहर निकलना पड़ा. इन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा गया है. यूपी Tak के कमरे पर ये लोग अपना सामान तैरकर बाहर निकालते हुए देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
फार्म हाउस में फंसे और तैरकर बाहर निकल रहे लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि 15 से 16 लोग फार्म हाउस में रह रहे थे. पानी बढ़ने के बाद प्रशासन की तरफ से ऐलान हुआ जिसके बाद सभी मवेशियों को बाहर निकाला गया और सभी 15 से 16 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. कुछ सामान अंदर रह गया था जिसे अभी तैरकर बाहर निकाल रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर सिंचाई विभाग के एसडीओ पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 2023 में भी पानी आया था. इस बार भी पानी बढ़ रहा है लेकिन फिलहाल कोई खतरे जैसी स्थिति नहीं है स्थिति नियंत्रण में है.