दो बहनों से आशिकी के चक्कर में मारा गया श्रवण! विमला-कमला और जीजा साली वाली ये मिस्ट्री दिमाग हिला देगी

अखिलेश कुमार

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने श्रवण कुमार मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है.  बीते 14 अप्रैल को मृतक श्रवण कुमार का शव सौरई बुजुर्ग गांव के जंगल में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था.

ADVERTISEMENT

Kaushambi News
Kaushambi News
social share
google news

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने श्रवण कुमार मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है.  बीते 14 अप्रैल को मृतक श्रवण कुमार का शव सौरई बुजुर्ग गांव के जंगल में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था.  शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. इस केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस को पता चला कि श्रवण कुमार को उसकी शादीशुदा प्रेमिका के पति रमेश ने एक साथ जंगल मेंआपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.  इसके बाद उसने अपनी साली के साथ मिलकर श्रवण की हत्या कर दी. बता दें कि श्रवण का संबंध ना केवल रमेश की पत्नी विमला से था बल्कि उसकी साली कमला के साथ भी था.

क्या है पूरा मामला

कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर से डोडापुर निवासी श्रवण कुमार 2 अप्रैल को अचानक लापता हो गया था. उसके भाई गौतम ने 9 अप्रैल को थाना सैनी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.  पुलिस ने तलाश शुरू की और 14 अप्रैल को कड़ा धाम क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के जंगल में एक कुएं से श्रवण का शव बरामद किया.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर थाना सैनी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से 14 मई को मोचारा मोड़ से दो आरोपियों रमेश और कमला देवी (जो रिश्ते में जीजा-साली हैं)को गिरफ्तार कर लिया.  पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. 

पता चली उस रात की कहानी

कमला देवी ने बताया कि श्रवण का उसके और उसकी बहन विमला (रमेश की पत्नी) दोनों के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.  हत्या की रात श्रवण विमला से मिलने जंगल गया था, जहां दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. तभी रमेश वहां पहुंच गया और अपनी पत्नी के साथ श्रवण को देखकर आगबबूला हो गया.  गुस्से में उसने कमला के साथ मिलकर श्रवण का गला घोंट दिया. इस दौरान विमला मौके से भाग निकली.  हत्या के बाद दोनों ने शव को कुएं में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो.

यह भी पढ़ें...

 पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का आधार कार्ड, पैंट और कमला की टूटी चूड़ियां बरामद कीं, जो घटनास्थल पर पड़ी थीं. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग और आवेश में की गई है.  ठोस साक्ष्यों और कबूलनामे के आधार पर दोनों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: बकरी चराने वाले बुजुर्ग के सामने न्यूड होकर अश्लील हरकत करने वाली लड़की तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकली! और क्या पता चला?

    follow whatsapp