7वीं में पढ़ने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने जो किया उसे जानना चाहिए
CM Yogi News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7वीं कक्षा की एक छात्रा की शिक्षा को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. जानें सीएम योगी ने ऐसा क्या किया जिसकी अब खूब हो रही चर्चा.
ADVERTISEMENT

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सातवीं कक्षा की एक छात्रा की शिक्षा को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में जब एक मासूम बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी ने अपनी समस्या सीएम के सामने रखी, तो उन्होंने न सिर्फ तुरंत मदद का भरोसा दिया बल्कि पंखुड़ी के चेहरे पर मुस्कान भी लौटा दी.
कौन है पंखुड़ी त्रिपाठी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ती हैं. उनकी पारिवारिक स्थिति बेहद कमजोर है. पंखुड़ी के पिता दिव्यांग हैं, मां एक दुकान में काम करके परिवार का खर्च चलाती हैं और बड़ा भाई 12वीं का छात्र है.
बढ़ती आर्थिक तंगी के कारण पंखुड़ी की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया था. बच्ची ने मुख्यमंत्री से कहा, 'मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन परिवार स्कूल फीस नहीं दे पा रहा है.'
यह भी पढ़ें...
CM योगी ने तुरंत दिया आश्वासन
पंखुड़ी की सच्चाई और पढ़ाई के प्रति लगन को देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उन्होंने कहा, 'तुम्हारी पढ़ाई नहीं रुकेगी. या तो स्कूल की फीस माफ करवाई जाएगी या फिर सरकार उसकी भरपाई करेगी.' इतना ही नहीं, पंखुड़ी ने जब सीएम योगी के साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, तो मुख्यमंत्री ने वो ख्वाहिश भी पूरी की.
जनता दर्शन में 100 से ज्यादा लोगों से मिले सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 100 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने दोहराया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं से जुड़ी समस्याएं उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने शेयर की ऐसी तस्वीर जिसकी हो रही चर्चा