प्रयागराज में लुटेरे बदमाश शिवम पासी का पुलिस ने किया ये हाल, जब वो अस्पताल पहुंचा तो ऐसा था नजारा
प्रयागराज में आभूषण कारोबारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. मऊआइमा इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो लुटेरा शिवम् पासी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा.
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में आभूषण कारोबारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. मऊआइमा इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो लुटेरा शिवम् पासी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से लूट का सामान और अवैध हथियार बरामद हुआ है.
कैसे हुई मुठभेड़
प्रयागराज थाना मऊआइमा पुलिस टीम जोगीपुर तिराहा सिसवा मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें एक आरोपी घायल होकर गिर पड़ा. घायल की पहचान शिवम पासी के रूप में हुई है जिसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश शिवम पासी पर थाना मऊआइमा में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की तत्परता और साहस से एक खतरनाक अपराधी को पकड़कर जेल की राह दिखाई गई है. फिलहाल घायल आरोपी का इलाज चल रहा है और फरार साथी की तलाश में दबिश जारी है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने शिवम पासी के कब्जे से भारी मात्रा में लूट का माल व हथियार बरामद किया है. इसमें 01 चैन, 01 अंगूठी, 01 जोड़ी कान की बाली, 6 जोड़ी पायल, ₹5,560 नगद, 01 अवैध देशी तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस शामिल हैं.