अब्बा ने टैटू ब्लेड से खरोचा-पिटाई की लेकिन निशा ने हिंदू बन प्रेमी से की शादी, ये कहानी गजब है
UP News: बिजनौर की रहने वाली निशा ने इस्लाम धर्म त्याग और हिंदू धर्म अपना कर अपने प्रेमी से बरेली में शादी कर ली. इस दौरान निशा ने अपना नाम राधिका रख लिया. जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या..
ADVERTISEMENT

Bareilly
UP News: निशा के अब्बा ने उसके हाथ पर बने टैटू को भी ब्लेड से खुरच दिया. बेटी को खूब मारा-पीटा. परिजनों ने भी उसे प्रताड़ित किया और मारपीट की. मगर निशा ने धर्म के आगे अपने प्यार को अहमियत दी और आखिरकार उसने अपने प्रेमी राजेश कुमार से हिंदू रीति रिवाजों के साथ विवाह कर लिया. इस दौरान निशा ने इस्लाम भी त्याग दिया और सनातन हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम राधिका रख लिया.









