मिर्जापुर: पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी सानिया मिर्जा, पिता हैं TV मैकेनिक, जानें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने देश के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है. सानिया मिर्जा का चयन देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा NDA (National Defence Academy) में हुआ है. महिलाओं में सानिया की देश में 10वीं रैंक है. तो वहीं पूरे देश में फ्लाइंग कैटेगरी में दूसरे स्थान पर सानिया का चयन हुआ है. बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. इसी के साथ सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं.

आपको बता दें कि मिर्ज़ापुर के जसोवर की रहने वाली सानिया मिर्ज़ा के पिता शाहिद शहर में टीवी की दुकान पर मैकेनिक का काम करते है. सानिया की प्रतिभा को देखते हुए इस मुस्लिम गरीब परिवार ने अपनी सारी जमा पूंजी बेटी की पढ़ाई में लगा दी थी.

गांव से की पढ़ाई

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, सानिया की पढ़ाई जसोवर में गांव से ही शुरू हुई. 2019 में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास की और स्कूल में टॉप किया. इसके बाद सानिया ने साल  2021 में 12वीं शहर के गुरुनानक स्कूल से की. फिर उन्होंने प्रयागराज से BSC की पढ़ाई शुरू की.

अवनी चतुर्वेदी से मिली प्रेरणा

ADVERTISEMENT

इस बीच सानिया को भारतीय सेना में पहली महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी के बारे में पता चला. सानिया ने उनसे प्रेरणा ली और अपने घर पर ही NDA परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. पहले प्रयास में सानिया का NDA में सलेक्शन नहीं हुआ, लेकिन दूसरे प्रयास में सानिया को बड़ी सफलता मिली.

सानिया ने कहा कि, महिलाएं भी लड़ाकू विमान उड़ा सकती हैं. मैं भी यहीं बनना चाहती थी. देश सेवा का मेरा सपना आज पूरा हो गया है. बेटी की सफलता से पिता भी खुश है. सानिया के पिता शाहिद का कहना है कि, बेटी शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी और सेना में जाना चाहती थी.

ADVERTISEMENT

सानिया मिर्जा ने बताया कि, “ मेरा सलेक्शन एयरफोर्स के लिए फ्लाइंग में हो गया है. इसमें 90 सीटों में से 6 सीटे फ्लाइंग के लिए थी. मेरा दूसरा स्थान पर फ्लाइंग के लिए सलेक्शन हुआ है. मैने पढ़ाई की शुरुआत गांव से की. यूट्यूब पर मैंने पहली महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी को देखा तो उनसे प्रेरणा मिली.”

CM योगी ने अयोध्या पहुंचकर बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की, कल रहेंगे मिर्जापुर में

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT