मेरठ: आज से लेकर 27 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्‍कूल और कॉलेज, सामने आई ये वजह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में मंगलवार से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इन आदेशों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मेरठ: समलैंगिक ग्रुप से जुड़े युवकों ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर LLB छात्र को दी दर्दनाक मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT