महोबा में सरकारी स्कूल की छत का गिरा मलबा, छात्र समेत शिक्षामित्र घायल, जिम्मेदार कौन?
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सरकारी स्कूल की जर्जर हो चुकी छत का मलबा अचानक गिरने से हादसा हो गया. इस हादसे…
ADVERTISEMENT

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सरकारी स्कूल की जर्जर हो चुकी छत का मलबा अचानक गिरने से हादसा हो गया. इस हादसे में मलबे की चपेट में आकर एक छात्र घायल हुआ, जबकि एक महिला शिक्षा मित्र को भी चोटें आईं. हादसा होने के चलते मौके पर मौजूद अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया. मगर गनीमत यह रही कि छत का कुछ हिस्सा ही नीचे गिरा, अगर पूरी छत गिरती तो बड़े हादसे के साथ जनहानि भी हो सकती थी.









