लेटेस्ट न्यूज़

इंपैक्ट फीचर: खुशखबरी! ‘Just Travel’ घटाएगा आपकी यात्रा और फ्लाइट टिकटों का खर्च

यूपी तक

Impact Feature: विभिन्न स्थानों, प्रांतों, जलवायुवों, भू-आकृतियों व देशों का भ्रमण आपके मन और मस्तिस्क को एक नया आयाम देता है. घूमने-फिरने के शौकीन सभी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Impact Feature: विभिन्न स्थानों, प्रांतों, जलवायुवों, भू-आकृतियों व देशों का भ्रमण आपके मन और मस्तिस्क को एक नया आयाम देता है. घूमने-फिरने के शौकीन सभी लोग जानते हैं कि आपके दिमाग के कायाकल्प के लिए यात्रा और भ्रमण करना कितना महत्वपूर्ण है. परन्तु वर्तमान में कोई एक चीज जो आपके और आपके घूमने फिरने की शानदार योजनाओं के बीच दीवार बनती है, वह है हवाई यात्रा के टिकटों की भारी कीमतें. पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी के दौरान घबराए हुए यात्री 2022 तक अपनी योजनाओं को टाल रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे दुनिया इस महामारी से उबर रही है, वैसे-वैसे उड़ानों का किराया आसमान छू रहा है.

यह भी पढ़ें...