इरशाद, नजमा, मुस्कान…पूरे परिवार की मौत, शाकिर-नितिन ने हाथरस हादसे की दर्दनाक आंखों देखी बताई
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस सड़क हादसे मे आगरा के एक ही परिवार के एक दर्जन लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT

hathras accident
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस सड़क हादसे में आगरा के एक ही परिवार के एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने जो बताया है, उसे सुन किसी का भी दिल दहल जाएगा. पड़ोसी ने बताया कि टक्कर लगने से मैजिक कम से कम 4 से 6 बार पलटी. उसमें बैठे लोगों के शव आस-पास खेतों में पड़े हुए थे.









