हमीरपुर: यमुना-बेतवा में बाढ़ ने धारण किया विकराल रूप, बस्तियों में घुसा पानी, लोग परेशान

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदियों में भीषण बाढ़ लगातार विकराल रूप लेती जा रही हैं. आज यानी गुरुवार को बाढ़ के दूसरे दिन यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से दो से तीन मीटर ऊपर बह रही हैं. इसके चलते पानी ने हमीरपुर मुख्यालय में दोनों तरफ से घुसना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने NDRF की दो टीमों को बुला लिया है.

हमीरपुर जिले में बेतवा नदी में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही होती है. यहां राठ और सरीला क्षेत्र के भी दर्जनों गांव इससे प्रभावित होते हैं और बहुत से गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं. जिनका मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय से संपर्क कट जाता है. ऐसे में किसी भी अनहोनी की स्थित बन जाती है, जिसको देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीमों को भी बुला लिया गया है. जो किसी भी सूचना पर उस इलाके में पहुंचने के लिए तैयार है. अभी जब यमुना खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर है, और बेतवा भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है तब प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं और प्रशासन बस्तियों को खाली कराने में लगा है.

बता दें कि दोनों नदियों की बाढ़ से ढेरों मकान जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ से घबराए लोग अपने घर छोड़ कर या तो राहत शिविरों में जा रहे हैं या हाईवे के किनारे अपने तम्बू गाड़ कर डेरा डाल रहे हैं. जिलाधिकारी ने नदियों के बढ़ रहे जलस्तर की तीव्रता को देखते हुए अपने अधीनों सहित पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार रहें, तो वहीं एनडीआरएफ की दो टीमें भी हमीरपुर पहुंच गई हैं.

हमीरपुर: सुनसान पार्क में पति-पत्नी को अकेले पाकर मनचलों ने की ये हरकत, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT