इटावा: दहेज में मिली थी कार, जैसे ही ड्राइविंग सीट पर बैठा दूल्हा, गम में बदल गईं खुशियां!
Etawah News: हर दिन कोई ना कोई सड़क हादसा होता रहता है लेकिन कुछ सड़क हादसे ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं. कुछ…
ADVERTISEMENT
Etawah News: हर दिन कोई ना कोई सड़क हादसा होता रहता है लेकिन कुछ सड़क हादसे ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के इटावा से जहां दहेज में दी गई कार ही रिश्तेदारों के लिए काल बन गई. पूरा मामला जानने के लिए नीचे पढ़िए.
यह पूरा मामला इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बीती रात काव्या मैरिज हॉल में एक तिलकोत्सव का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इस मौके पर सभी रिश्तेदार आए हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा पुलिस (पीएसी) में सिपाही है तो दहेज भी बड़ा आया था. इस दौरान लड़की वालों ने तिलकोत्सव के मौके पर ही कार वर पक्ष को दे दी. कार को देखने की जिज्ञासा रिश्तेदारों को थी और वह सभी कार को देखने आ रहे थे. इस दौरान कुछ रिश्तेदार खाना खा रहे थे.
और हो गया हादसा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तभी कार का पूजन करवाया गया. इस दौरान कुछ रिश्तेदारों ने दूल्हे को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया. जैसी ही दूल्हे ने कार को स्टार्ट किया कार उसके कंट्रोल से बाहर हो गई और उसने सीधा जाकर खाना खा रहे रिश्तेदारों को टक्कर मार दी. खाना खाते हुए जिन रिश्तेदारों को टक्कर लगी उनमें दूल्हे की बुआ भी शामिल थी. सभी घायलों को फौरन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन दूल्हे की बुआ की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
रिश्ते के साले के कहने पर दूल्हा बैठा था ड्राइविंग सीट पर
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर मैरिज हॉल के गार्ड प्रेम बाबू ने बताया कि “नारियल का गोला कार के नीचे तोड़ा जा रहा था तभी दूल्हे के साले ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट करके दिखाइए. जैसी ही दूल्हे ने कार स्टार्ट की वह अनियंत्रित हो गई और खाना खा रहे लोगों में जा घुसी.
इस हादसे पर दूल्हे के पिता ने बताया कि “तिलक चढ़ रहा था, उसके बाद गाड़ी गिफ्ट में दे दी. दूल्हे ने गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी बहक गई. इस हादसे में मेरी सगी बहन की मौत हो गई. कुछ रिश्तेदार भी घायल हो गए हैं.
“एक शादी के कार्यक्रम में एक हादसा हो गया, जिसमें अनियंत्रित दहेज में मिली कार से एक की मृत्यु हो गई. कुछ लोग घायल हो गए लेकिन अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह
ADVERTISEMENT
इटावा: दारोगा ने केस में मदद का दिया झांसा? महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए मामला
ADVERTISEMENT