मां ने धक्का देकर बाहर किया और खुद लपटों में घिर गई...गाजीपुर अग्निकांड पर दुल्हन ने बताई दिल दहलाने वाली कहानी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में बस के आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में बस के आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए. बता दें कि बस में सवार सभी लोगो शादी में जा रहे थे, जिसमें दुल्हन और उसका परिवर भी मौजूद था. बता दें कि जिस वक्त बस में आग लगी उसमें दुल्हन भी सवार थी. गनीमत रही कि अपनी मां के चलते वो बाल-बाल बच गई. यूपी तक से बात करते हुए उसने रोते हुए आंखों देखी बताई है.









