बहराइच में 15 दिनों में 4 बच्चों की मौत... दिनदहाड़े मुंह में दबाकर घर से उठा ले जा रहा आदमखोर 'भेड़िया'
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अज्ञात आदमखोर जानवर के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कैसरगंज इलाके में घर में सो रही रही एक तीन साल की बच्ची को आदमखोर मुंह में दबाकर भाग निकला.
ADVERTISEMENT

बहराइच में फिर बढ़ा भेडियों का आतंक. (Photo: Representational )
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अज्ञात आदमखोर जानवर के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कैसरगंज इलाके में घर में सो रही रही तीन साल की एक बच्ची को आदमखोर मुंह में दबाकर भाग निकला. ग्रामीणों ने लाठी डंडे से उसका पीछा किया. लेकिन 500 मीटर दूर लहू लुहान अवस्था में बच्ची पड़ी, मिली जिसका एक हाथ जानवर ने पूरी तरह खा लिया था. घायल अवस्था में बच्ची का पिता उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई.









