अब 7वीं बार विकास को डसा…40 दिनों से पीछे पड़े सांप ने सपने में बोला था- 9वीं बार में मार डालूंगा
UP News: फतेहपुर के विकास द्विवेदी को 7वीं बार सांप ने डस लिया है. पिछले करीब 40 दिनों से सांप युवक को लगातार काट रहा है. युवक का दावा है कि सांप उसके सपने में आया था और उसने कहा था कि वह उसे 9 बार काटेगा और उसे मार डालेगा.
ADVERTISEMENT

UP News: फतेहपुर के विकास द्विवेदी को 7वीं बार सांप ने काट लिया है. पिछले 40 दिनों के अंदर 7 बार एक सांप विकास को डस चुका है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि इस बार सांप ने युवक को गुरुवार के दिन काटा है. इससे पहले सांप ने युवक को शनिवार और रविवार के दिन ही डसा था.
बताया जा रहा है कि इस बार युवक अपने चाचा के घर रह रहा था. वह सांप से बचने के लिए अपनी मौसी के यहां तक रहने जा चुका है. मगर सांप ने उसे वहां भी काट लिया है. बताया जा रहा है कि कल रात शाम 5 बजे करीब ही सांप ने युवक को काटा है. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मगर इस बार उसकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों ने अगले कुछ घंटे अहम बताए हैं.
‘सांप ने सपने में दी थी चेतावनी’
बता दें कि जब युवक को छठी बार सांप ने काटा था तो युवक ने हैरान कर देने वाला दावा किया था. युवक का कहना था कि सांप ने जब उसे तीसरी बार कांटा था तो वह उसके सपने में भी आया था. उसने कहा था कि वह उसे 9 बार डसेगा. 8वीं बार तो वह बच जाएगा. मगर 9वीं बार वह नहीं बचेगा और वह उसे अपने साथ ले जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: 34 दिनों में 6 बार काट चुका है सांप, शख्स का दावा- सपने में सर्प ने अब ये बोला, सहमा पूरा परिवार
बता दें कि विकास का परिवार युवक के साथ हो रही इस घटना से काफी डरा और सहमा हुआ है. जिस तरह से सांप लगातार युवक को काट रहा है, उससे अब परिवार को अनहोनी की आशंका भी हो रही है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सांप युवक के पीछे क्यों पड़ा हुआ है? ये मामला अब लगातार रहस्यमयी होता जा रहा है.
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
पीड़ित परिवार ने भी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि उनके बेटे के साथ ये सब क्यों और कैसे हो रहा है? परिवार का कहना है कि बेटे के इलाज में काफी पैसा खर्च हो चुका है. ऐसे में अब सरकार उनकी मदद करे. फिलहाल ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.