मथुरा में क्या कर रहे थे बांग्लादेश के 37 पुरुष, 31 महिलाएं और 22 बच्चे? पुलिस ने पकड़ा तो गजब बात पता चली

यूपी तक

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. जानिए ये सब यहां क्या कर रहे थे?

ADVERTISEMENT

90 Bangladeshi Arrested in Mathura, Mathura Bangladeshi Illegal Migrants, Bangladeshi People in Mathura, Mathura Police, Mathura Police Action on Bangladeshi Illegal Migrants, Mathura Crime News, Mathura News
90 Bangladeshi Arrested in Mathura
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हर साल लाखों लोग आते हैं. मथुरा यूपी का एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन क्षेत्र है. यहां पुलिस और सुरक्षाबल भी हमेशा सतर्क रहते हैं. इसी बीच मथुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 90 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. अब सवाल ये है कि 90 बांग्लादेशी नागरिक मथुरा में क्या कर रहे थे?

मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिक

इन सभी 90 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया है. ये सभी अवैध तरीके से मथुरा में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोग 10 सालों से भी अधिक समय से मथुरा में रह रहे थे.
   
हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, मथुरा में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों में से कई लोगों के पास से पैन कार्ड और आधार कार्ड भी मिले हैं. इन लोगों ने यहां रहने के प्रमाण के तौर पर ये बना लिए थे. 

मथुरा में कहां से पकड़े गए ये बांग्लादेशी नागरिक?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी नागरिक नौझील थाना क्षेत्र के खजपुर गांव से पकड़े गए हैं. यहां स्थानीय ईंट भठ्ठे से इन सभी को पकड़ा गया है. पुलिस ने 37 पुरुष, 22 बच्चे और 31 महिलाओं को दबोचा है. पुलिस ने बच्चों को छोड़ सभी वयस्कों को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक इनके बारे में क्या पता चला?

पुलिस जांच में सामने आया है कि इन 90 बांग्लादेशी नागरिकों में से कई लोग काफी सालों से भारत में रह रहे हैं. इनमें से कई हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई जिलों में सालों से रह रहे थे. बाकी लोग 4 से 5 महीने पहले ही मथुरा में पहुंचे हैं. बता दें कि ये सभी लोग बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले के रहने वाले हैं.

एसएसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसएसपी ने बताया, वयस्कों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इनके पास से 31 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

    follow whatsapp