फतेहपुर के विकास को 7वीं बार सांप ने डसा, अब वन विभाग ने सांप को पकड़ने का बनाया प्लान
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले 24 साल के विकास द्विवेदी के साथ सांप की कुछ ऐसी ही दुश्मनी सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है.
ADVERTISEMENT

Fatehpur News
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. सुनने में बात अजीबो-गरीब सी लगे या एकदम फिल्मी लगे पर फतेहपुर के कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक नहीं बल्कि सच्चे हैं. यहां बार-बार एक ही युवक को सांप काट रहा है. 40 दिनो में गत गुरुवार को 7वीं बार सांप ने डस लिया लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि हर बार इलाज के बाद युवक बच जाता है. इस घटना से परिजन दहशत में है और अब प्रकरण में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.









