दूल्हे ने दिखाई अपनी सैलरी स्लिप फिर भी नहीं मानी दुल्हन, ये डिमांड नहीं हुई पूरी तो लौटा दी बारात

यूपी तक

Farrukhabad News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.

ADVERTISEMENT

Farrukhabad
Farrukhabad
social share
google news

Farrukhabad News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. यह वाकया तब हुआ जब दुल्हन ने वरमाला तो डाल दी, लेकिन फेरे लेने से मना कर दिया. इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया. असल में, दुल्हन को यह बताया गया था कि दूल्हा सरकारी नौकरी में है, लेकिन वास्तव में वह एक प्राइवेट इंजीनियर निकला.

सैलरी स्लिप देख भी नहीं मानी दुल्हन

यह बारात सरकारी क्लर्क के बेटे की थी और गेस्ट हाउस में धूमधाम से आयोजित की गई थी. बारात चढ़ी और विधिपूर्वक द्वारचार और वरमाला की रस्में संपन्न हुईं. लेकिन जब फेरों से पहले दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की नौकरी के बारे में पूछा, तो मामला बिगड़ गया. दूल्हे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सिविल इंजीनियर है. यह सुनते ही दुल्हन ने कहा कि उसे सरकारी नौकरी वाला दूल्हा चाहिए था और वह प्राइवेट जॉब वाले से शादी नहीं करेगी.

वापस लौटी बारात

दूल्हे ने अपनी पे स्लिप दिखाकर 1.20 लाख रुपये महीने का वेतन प्रमाणित किया, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. समाज के लोग भी दोनों पक्षों को मनाने की कोशिश में लगे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अंततः यह निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष अपने खर्चों को आपस में बांट लेंगे. इस तरह, बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौट जाना पड़ा. इस घटना ने समाज में एक बड़ी चर्चा का विषय बना दिया, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि धूमधाम से शादी संपन्न होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp