देवरिया: DM के आदेश पर बजाज शुगर मिल की 1 लाख की जमानत राशि जब्त हुई, जानें मामला
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों के साथ की जा रही घटतौली उजागर हुई थी. ये मामला उस…
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों के साथ की जा रही घटतौली उजागर हुई थी. ये मामला उस वक्त सामने आया था जब गन्ना उप आयुक्त उषा पाल ने औचक निरीक्षण किया था. इसी दौरान जांच में दस क्विंटल के मानक बाट पर 50 किलो का वजन कम पाया गया था. अब जांच में पुष्टि होने के बाद देवरिया जिलाधिकारी के आदेश पर बजाज शुगर मिल की एक लाख रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली गई है.









