फतेहपुर में गैंगस्टर इमरान के दो मंजिला घर पर चला बुलडोजर, आखिर क्यों हुई ये कार्रवाई?

नितेश श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी गांव में बुधवार को महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व टीम ने कुख्यात गैंगस्टर और गौतस्कर इमरान के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी गांव में बुधवार को महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व टीम ने कुख्यात गैंगस्टर और गौतस्कर इमरान के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया. आरोप है कि यह मकान कब्रिस्तान की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया था. इस कार्रवाई के बाद गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान इलाके में तैनात रही पुलिस

बुलडोजर से इमारत तोड़ने के दौरान पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके. पुलिस बल और राजस्व टीम की काफी संख्या में तैनाती की गई थी, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई विघ्न न आए. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई थी, जिसमें गैंगस्टर इमरान की संपत्ति को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था.

गैंगस्टर इमरान और उसके खिलाफ दर्ज मामले

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर इमरान के खिलाफ फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इमरान पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है और उसकी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. यह अवैध निर्माण सरकारी कब्रिस्तान की भूमि पर किया गया था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, इमरान पहले भी गौतस्करी और अन्य अपराधों में शामिल था और उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

अवैध संपत्ति पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि इमरान की अवैध संपत्ति का ध्वस्तीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर इमरान ने पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया था. इसके अलावा, इमरान के खिलाफ 14 (A) के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी. 

गांव में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के दौरान, गांव में मौजूद लोग हैरान रह गए जब उन्होंने पुलिस और बुलडोजर की टीम को अपने क्षेत्र में देखी. गैंगस्टर इमरान के दो मंजिला मकान को गिराने के बाद, ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि अब प्रशासन इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.

पुलिस की अपील और प्रशासन की सख्ती

पुलिस ने इस कार्रवाई को गंभीरता से लिया और यह सुनिश्चित किया कि कार्रवाई के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे. एसपी धवल जायसवाल ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके साथ भी इस प्रकार का धोखाधड़ी हुई हो तो वे संबंधित थाने में संपर्क करें. इस कार्रवाई ने गैंगस्टर और अपराधियों के बीच यह संदेश दिया है कि प्रशासन अवैध संपत्तियों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

    follow whatsapp