लेटेस्ट न्यूज़

शाहजहांपुर में BJP विधायक ने अपनी सरकार के सिस्टम को किया एक्सपोज! कलम से खोद दी नई बनी सड़क

विनय पांडेय

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी के साथ भाजपा विधायक ने विभागीय अधिकारी पर कमीशन खोरी करने का आरोप भी लगाया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी के साथ भाजपा विधायक ने विभागीय अधिकारी पर कमीशन खोरी करने का आरोप भी लगाया है. जांच के दौरान भाजपा विधायक कलम से ही सड़क को उखाड़ते हुए दिख रहे हैं. दरअसल भाजपा विधायक, स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेई और ठेकेदार पर जमकर अपना गुस्सा निकाला और दोनों को जेल तक भेजने की धमकी दे डाली.

यह भी पढ़ें...