बांदा: सामूहिक विवाह में 210 बेटियों की हुई शादी, मुस्लिम जोड़े ने की CM योगी की तारीफ

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 210 लड़कियों की शादी का खर्च सरकार ने उठाया. खास बात यह रही कि इस दौरान मुस्लिम लड़कियों का निकाह भी इसी कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ. बाकायदा मौलवी ने अपने रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया.

आपको बता दें कि बांदा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लड़कियों का कन्यादान लेकर उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी नेताओं ने कहा कि ‘अब बेटियों के बुजुर्ग माता-पिता को उनकी शादी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, योगी सरकार बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक का खर्च उठा रही है.’

जिनकी शादी हुई, उन्होंने क्या कहा?

वहीं, इस मौके दूल्हा-दुल्हन भी खुश नजर आए. एक जोड़े ने यूपी तक से कहा, “हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि इतने धूमधाम से हमारी शादी होगी. इतने अधिकारी और नेता रहेंगे.” निकाह करने के बाद मुस्लिम दूल्हा-दुल्हन ने खुशी जताते हुए कहा, “इतना तो हम घर में नहीं कर पाते, सरकार ने हमारा निकाह बड़े धूमधाम से कराया, इतना तो सोचा भी नहीं था. खर्च भी बचा और कार्यक्रम भी हो गए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल बहुत अच्छी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है यह योजना?

बता दें कि इस कार्यक्रम में ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो, वे अपनी बेटियों का रजिस्ट्रेशन विकास खंड या नगर पालिका के माध्यम से करा सकते हैं. मगर लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष अनिवार्य है. इस योजना के तहत शादी होने वाले परिवार का 51000 रुपये का खर्च सरकार उठाती है. इसमें दुल्हन के खाते में 35000 हजार रुपये और बाकी बचे रुपयों से शादी के सामान और अन्य खर्च उठाया जाता है.

बांदा: नाबालिग बेटी को टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भड़का पिता, गोली मारकर की हत्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT