BJP के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पहलवान का खतना चेक करने को क्यों कहने लगे? पुलिसवालों को ही सौंपा ये काम!
Raghavendra Pratap Singh Viral Video: यूपी के सिद्धार्थनगर में आयोजित राम राम दंगल उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गया जब पूर्व बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंच से पहलवानों का खतना चेक करने का विवादित बयान दे डाला.सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.खबर में जानें क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Siddharthnagar Dangal Controversy,
Raghavendra Pratap Singh Viral Video: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित एक दंगल के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कुछ ऐसा बोल गए कि हर कोई चौंक गया. बता दें कि डुमरियागंज में राप्ती नदी के तट पर राम राम दंगल चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद पहलवान किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. तभी किसी ने आरोप लगाया कि मारपीट सबसे पहले एक मुस्लिम पहलवान ने की है. ये सुनते ही पूर्व विधायक ने बोल दिया कि अगर कोई मुस्लिम है तो उसका खतना चेक करिए.लेकिन पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने वहां मौजूद पुलिस को भी काम पर लगा दिया और कहा कि 'थानाध्यक्ष महोदय हैं खतना चेक करने के लिए.'अखाड़े में शुरू हुआ ये मामला सुर्खियों में है और लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.









