लेटेस्ट न्यूज़

कल ही सीएम योगी ने किया था दौरा, आज फिर लंगड़े भेड़िए ने कर दिया हमला, बहाइच में Wolf खौफ बरकरार

राम बरन चौधरी

UP News: बहराइच में अब सिर्फ एक ही आदमखोर भेड़िया बचा है. मगर उसने भी वन विभाग और प्रशासन को हिला रखा है. माना जा रहा है कि ये भेड़िया लंगड़ा है और ये इस गिरोह के भेड़ियों का सरदार भी है.

ADVERTISEMENT

Bahraich
Bahraich
social share

UP News: बहराइच में अब सिर्फ एक ही आदमखोर भेड़िया बचा है. मगर उसने भी वन विभाग और प्रशासन को हिला रखा है. माना जा रहा है कि ये भेड़िया लंगड़ा है और ये इस गिरोह के भेड़ियों का सरदार भी है. इसलिए ये काफी खतरनाक है. कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके ऑपरेशन भेड़ियां के बारे में जानकारी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें...