झांसी: 53 साल के सुनील ने 21 साल छोटी ज्योति से की शादी, 2 महीने बाद जिंदगी की खत्म, हुआ क्या?
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 53 साल के सुनील नाम के शख्स ने 2 महीने पहले 21 साल छोटी ज्योति से शादी की थी. शादी के 2 महीने बाद अब सुनील इस दुनिया में नहीं है. सुनील ने जहर खाकर अपनी जान दी है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Jhansi
UP News: झांसी महानगर के सीपरी बाजार क्षेत्र के पाल कॉलोनी में रहने वाले 53 वर्षीय सुनील कुमार अतरौलिया की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. सुनील ने खुद से 21 साल छोटी महिला से शादी की थी. अब शख्स की मौत उसके घर के सामने हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील ने खुद जहर खाकर अपनी जान दी है. सवाल ये है कि आखिर शादी के 2 महीने बाद ही ऐसा क्या हो गया? जिसकी वजह से सुनील ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.









