कर्ज के बोझ से दबे 52 साल के किसान चंद्रबोस नहीं झेल पाए लोन वालों की धमकी, पीपल के पेड़ पर इस हाल में मिली बॉडी
बागपत जिले के डौला गांव से एक बेहद दर्दनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है. बता दें कि यहां कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पहचान 52 वर्षीय चंद्रबोस के रूप में हुई है, जिनका शव खेत में पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला.
ADVERTISEMENT

Baghpat Farmer Suicide: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के डौला गांव से एक बेहद दर्दनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है. बता दें कि यहां कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पहचान 52 वर्षीय चंद्रबोस के रूप में हुई है, जिनका शव खेत में पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला. किसान के परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक लोन की किश्तें न भर पाने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार धमकी और प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया.
कर्ज के बोझ में दबा था किसान
परिजनों ने बताया कि चंद्रबोस ने केनरा बैंक से करीब 4.30 लाख रुपये का लोन लिया था और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए भी ऋण लिया गया था. आर्थिक तंगी के चलते वे समय पर किश्तें नहीं चुका पा रहे थे. इसी के चलते बैंक ने उनके खिलाफ आरसी (वसूली प्रमाणपत्र) जारी कर दिया और तहसील स्तर पर वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
राजस्व टीम की धमकी बनी मौत की वजह
बता दें कि परिवार का दावा है कि राजस्व विभाग की टीम ने कई बार चंद्रबोस को जेल भेजने और जमीन नीलाम करने की धमकी दी थी. आत्महत्या से एक दिन पहले ही अफसर उन्हें तहसील ले गए थे, जहां कथित तौर पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके बाद चंद्रबोस घर लौटे, खाना खाया और खेत चले गए और वापस घर नहीं आए. अगली सुबह उनका शव खेत में पीपल के पेड़ से लटका मिला.
यह भी पढ़ें...
गांव के लोगों में है गुस्सा
घटना के बाद गांव में गंभीर आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन पर किसान विरोधी रवैये का आरोप लगाया. गांव वालों का कहना है कि लगातार मानसिक दबाव और अपमानजनक व्यवहार ने चंद्रबोस को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.
क्या कहा परिजनों ने
मृतक का भाई अशोक ने कहा कि "मेरे भाई ने बैंक से लोन लिया था, जो धीरे-धीरे कर्ज में तब्दील हो गया. राजस्व टीम उसे धमकी देती थी कि जमीन नीलाम कर देंगे. वह बेहद तनाव में था." इसके अलावा एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि "बैंक और राजस्व अधिकारी आए दिन उसे तंग करते थे. उसने जो लोन लिया था, वह बेटी की शादी में खर्च हो गया था. घटना से एक दिन पहले उसे बुरी तरह से डांटा गया था."
शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.