लेटेस्ट न्यूज़

हेलो! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं...पति के नंबर से आया फोन, सुनते ही पत्नी रीता को लगा ऐसा धक्का कि रो-रोकर तोड़ दिया दम

प्रशांत पाठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फोन काल से एक महिला को इतना गहरा सदमा लगा की उसकी मौत हो गई. दरअसल यह फोन काल उसके पति के मोबाइल से आया था जिसमें एक महिला ने खुद को मृतिका रीता का सौतन बताया था.

ADVERTISEMENT

Hardoi News
Hardoi News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फोन काल से एक महिला को इतना गहरा सदमा लगा की उसकी मौत हो गई. दरअसल यह फोन काल उसके पति के मोबाइल से आया था जिसमें एक महिला ने खुद को मृतिका रीता का सौतन बताया था. इस दौरान मृतिक अपनी मां के साथ दिल्ली में थी. फोन आने के बाद रीता अपनी मां के साथ हरदोई के लिए निकल पड़ी. हरदोई के अतरौली थाने के अंतर्गत ढिकुन्नी गांव के पास 25 साल महिला रीता की बस में ही मौत हो गई. मां की गोद में आखिरी सांस लेने वाली रीता के साथ जो हुआ उसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

घटना अतरौली थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है. मृतिका रीता जलालपुर की रहने वाली था. लेकिन इन दिनों वह अपनी मां गुड्डी और भाई रोहित के साथ दिल्ली में रह रही थी. मंगलवार को घर पर आराम कर रही रीता को उसके पति के मोबाइल से एक अज्ञात महिला का फोन आया जिसने खुद को उसकी “सौतन” बताया. यह सुनते ही रीता का कलेजा दहल उठा और वह बेसुध सी हो गई. फोन कॉल के बाद घबराई रीता तुरंत मां और भाई संग दिल्ली से मायके के लिए बस से रवाना हुई. पूरे रास्ते वह मां की गोद में सिर रखकर रोती रही. लेकिन अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी पहुंचते ही अचानक उसकी सांसें थम गईं और बस में ही उसने दम तोड़ दिया.

करीब ढाई साल पहले रीता की शादी सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के बनियामऊ गांव निवासी शैलेन्द्र से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही रीता टीबी की बीमारी से जूझने लगी. बीमारी बढ़ने पर पति ने उसे मायके छोड़ दिया. इलाज के बाद जब रीता ठीक हुई तो परिवार के समझौते के बाद वह ससुराल चली गई. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बीते 24 मई को रीता के पिता का निधन हो गया जिसके चलते वह मायके जलालपुर आ गई. इस बीच उसकी पति से कहासुनी हुई जिसके बाद वह मां और भाई संग दिल्ली चली गई थी.

यह भी पढ़ें...

मंगलवार को आराम करते समय अचानक मोबाइल की घंटी बजी. फोन उठाते ही उधर से महिला की आवाज आई – “हेलो! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं.” इतना सुनते ही रीता का दिल बैठ गया. मां गुड्डी के मुताबिक, बेटी पूरे रास्ते बस में रोती रही और कहती रही कि उसका घर उजड़ गया. लेकिन किसे पता था कि यह दर्द उसकी जान ही ले लेगा. ढिकुन्नी गांव के पास रीता की सांसें थम गईं और मां की गोद में ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. बहन की ऐसी अचानक मौत के बाद उसके भाई ने घटना की सूचना अतरौली थाने में दी जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने पुलिस को मौके पर भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सारे तथ्यों के आधार पर जांच करके मामले में कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में नाबालिग लड़की ने पड़ोसी की बेटी को फंसाने के लिए इंस्टा पर पोस्ट की उसकी निजी तस्वीरें, पर्दे के पीछे की ये है कहानी

    follow whatsapp