लेटेस्ट न्यूज़

हेलो! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं...पति के नंबर से आया फोन, सुनते ही पत्नी रीता को लगा ऐसा धक्का कि रो-रोकर तोड़ दिया दम

प्रशांत पाठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फोन काल से एक महिला को इतना गहरा सदमा लगा की उसकी मौत हो गई. दरअसल यह फोन काल उसके पति के मोबाइल से आया था जिसमें एक महिला ने खुद को मृतिका रीता का सौतन बताया था.

ADVERTISEMENT

Hardoi News
Hardoi News
social share

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फोन काल से एक महिला को इतना गहरा सदमा लगा की उसकी मौत हो गई. दरअसल यह फोन काल उसके पति के मोबाइल से आया था जिसमें एक महिला ने खुद को मृतिका रीता का सौतन बताया था. इस दौरान मृतिक अपनी मां के साथ दिल्ली में थी. फोन आने के बाद रीता अपनी मां के साथ हरदोई के लिए निकल पड़ी. हरदोई के अतरौली थाने के अंतर्गत ढिकुन्नी गांव के पास 25 साल महिला रीता की बस में ही मौत हो गई. मां की गोद में आखिरी सांस लेने वाली रीता के साथ जो हुआ उसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

यह भी पढ़ें...