कौशांबी में नाराज पत्नी ने पति को तीज के दिन पिला दिया नशीला पानी, तबीयत बिगड़ी तो ये सब हुआ
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीज के दिन पति–पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया. इसी बात से पत्नी ने अपने पति को पानी मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीज के दिन पति–पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया. इसी बात से पत्नी ने अपने पति को पानी मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. ये पानी पीते ही पति की तबीयत खराब हो गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव का है. यहां तीज के दिन महिला का अपने पति 35 साल के मुकेश से मामूली विवाद हो गया. इसी बात से नाराज पत्नी ने अपने पति को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. पीड़ित मुकेश का आरोप है कि पत्नी से कहासुनी के बाद उसने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया है. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले मुकेश को मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मुकेश की शादी तीन साल पहले मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में हुई थी.
पुलिस का कहना है कि अभी तक घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. परिजनों की ओर से तहरीर दिए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.