लेटेस्ट न्यूज़

चलती ट्रेन में युवक और युवती ने बनाए थे शारीरिक संबंध, अब दोनों ने किया ये काम

यूपी तक

नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्र-छात्रा की हुई सगाई. लोक-लाज और सामाजिक दबाव के बीच परिवारों ने लिया शादी का फैसला. खबर में आगे पढ़िए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

यूपी में बीते दिनों नमो भारत रैपिड ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया था. वायरल वीडियो में छात्र और छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे. अब इन दोनों को लेकर एक नई खबर सामने आई है.
 

2

2/7

परिवार और नजदीकी संबंधियों के अनुसार, दोनों की सगाई करा दी गई है. ये भी पता चला है कि शादी का मुहूर्त शुरू होते ही दोनों की शादी भी करा दी जाएगी. दोनों की शादी बेहद सीमित दायरे में होगी. समारोह में केवल परिवार के लोगों की ही मौजूदगी रहेगी.
 

3

3/7

यह मामला 24 नवंबर की शाम का है. जब गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रही नमो भारत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक से तीन मिनट के टाइम वाले चार वीडियो 20 दिसंबर को सामने आए. 
 

4

4/7

इन वीडियो में एक छात्र और छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में दिखे थे. वीडियो के वायरल होते ही यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया था. 
 

5

5/7

सूत्रों के मुताबिक, छात्र और छात्रा मोदीनगर के निवासी हैं. दोनों गाजियाबाद के अलग-अलग कॉलेजों से पढ़ाई कर रहे हैं. युवक बीटेक और युवती बीबीए की छात्रा बताई जा रही है. 
 

6

6/7

दोनों एक ही जाति के हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों परिवारों ने उन्हें कुछ समय के लिए बाहर भेज दिया था. परिजन भी समाज से अलग-थलग हो गए थे. हालांकि सगाई अब दोनों की सगाई की खबर आने के बाद यह मामला फिर से चर्चा में है. 
 

7

7/7

इस मामले में आरआरटीएस की ओर से मुरादनगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया था. एफआईआर में ट्रेन ऑपरेटर को भी नामजद किया गया था जिसके द्वारा वीडियो वायरल किया गया था. जबकि छात्रा और युवक को अज्ञात में रखा गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सगाई या शादी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp