देवरिया के युवक ने ‘ड्रीम इलेवन’ पर लगाए ₹35, बाद में जीते इतने रुपये कि MLA घर मिलने आ गए
Deoria News: ‘भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है’ यह कहावत चरितार्थ हुई है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले एक…
ADVERTISEMENT
Deoria News: ‘भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है’ यह कहावत चरितार्थ हुई है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले एक युवक पर. रातों-रात उसकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह पलभर में लखपति हो गया. अरविंद सिंह कुशवाहा नाम के 35 वर्षीय इस युवक ने इंडिया-न्यूजीलैंड के पहले T20I मैच में ड्रीम इलेवन गेम के जरिए 70 लाख रुपये का इनाम जीत लिया है और इसकी इस अद्भुत जीत की चर्चा चारों तरफ हो रही है. जहां एकतरफ घरवालों का खुशी का ठिकाना नहीं है, तो वहीं जब भाटपाररानी के भाजपा विधायक सभाकुंवर और जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी को इसकी जानकारी हुई तो वह इनाम जीतने वाले युवक को बधाई देने के लिए उसके घर पहुंच गए.









